BAN vs NZ ODI 2023 Pitch Report Today, BAN vs NZ ODI 2023 Pitch Report In Hindi: – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा मैच 23 सितंबर को ढाका के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब एक बार फिर दोनों टीम आमने-सामने होगी। तीन मैच के वनडे सीरीज का यह दूसरा मैच होगा। तो चलिए देखते है BAN vs NZ ODI 2023 Pitch Report In Hindi
वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले हो रहा यह वनडे सीरीज में दोनों टीमें अपने खिलाड़ियों को परखना चाहेगी। बांग्लादेश ने अपने सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को आराम दिया है, वहीं पर न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपने कुछ टॉप खिलाड़ियों को आराम दिया है।
यह भी पढ़े – होल्कर स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जाने पिच रिपोर्ट
Bangladesh vs New Zealand ODI Match Detail
मैच – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे मैच
तारीख और समय – 21 सितंबर, दोपहर 1ः30 बजे
स्थान – शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका
मौसम कैसा रहेगा – बारिश की संभावना नहीं है, मौसम बिलकुल साफ रहेगा
लाइव कहाँ देखे – FanCode App and Website
BAN vs NZ ODI 2023 Pitch Report In Hindi
![ban-vs-nz-odi-2023-pitch-report-in-hindi](https://uncric.in/wp-content/uploads/2023/09/BAN-vs-NZ-ODI-2023-Pitch-Report.webp)
BAN vs NZ ODI 2023 Pitch Report In Hindi- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है, सपाट पिच और तेज आउटफील्ड की वजह से यहां पर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना सकते हैं। हालांकि यहां पर शुरुआत के कुछ ओवर में तेज गेंदबाज को स्विंग मिलता है, और बीच के ओवर में स्पिनर को भी अच्छा मदद मिलने लगता है। मेजबान बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के पास काफी अच्छे स्पिनर्स हैं जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
ढाका स्टेडियम स्टेडियम का पिच बैटिंग के साथ स्पन फ्रेंडली भी हैइसलिए कहां पर आपको बल्लेबाज और स्पिनर्स के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां पर वनडे क्रिकेट का एवरेज 223 रन है।
यह भी पढ़े – आईसीसी ने जारी किया वर्ल्ड कप का शेड्यूल, देखे कब और कहाँ होगा भारत का मैच
BAN vs NZ ODI Probable Playing XI
न्यूजीलैंड संभावित 11: लॉकी फर्गुय्सन (कप्तान), फिन एलन, विल यंग, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, कोल मैकौंची, रचिन रवींद्र, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
बांग्लादेश संभावित 11 : लिटन दास (कप्तान व विकेटकीपर), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, महमदुल्लाह, महेदी हसन, तौहीद हर्दोय, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम महमुद, रिशाद होसेन, नुरूल हसन