आईपीएल 2023 में शुभ्मन गिल ने ठोक डाले इतने रन, फिर भी नहीं टूटा कोहली का रिकॉर्ड | देखें टॉप 10 की लिस्ट | Shubman Gill IPL 2023 Runs

Shubman-Gill-IPL-2023-Runs

Shubman Gill IPL 2023 runs – दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग आईपीएल अब अपने आखिरी चरण पर है रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले के बाद आईपीएल के 16 सीजन का विजेता मिल जाएगा। 31 मार्च को जब गुजरात और चेन्नई के मुकाबले से सीजन की शुरुआत हुई, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इन्हीं दो टीमों के बीच मुकाबले से इस सीजन का समापन होगा। हालांकि इस सीजन में एक नाम काफी ज्यादा चर्चा में रहा जो है शुभ्मन गिल। और हो भी क्यों न उन्होंने पिछले चार मैच में तीन शतक ठोक दिया है। चलिए देखते हैं कि आईपीएल 2023 में शुभ्मन गिल ने कितने रन बनाए (Shubman Gill IPL 2023 runs) और टॉप टेन में किस-किस खिलाड़ियों का नाम है।

साल 2023 के शुरुआत से ही शुभ्मन गिल काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया और कई अच्छे इनिंग्स खेलें, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दोहरा शतक भी शामिल है। इसके बाद आईपीएल के शुरुआत से ही शुभ्मन गिल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। और सबसे ज्यादा रन ठोक कर आईपीएल के पर्पल कैप होल्डर बन गए।

Shubman Gill IPL 2023 Runs

गुजरात टाइटंस के शुभ्मन गिल ने आईपीएल 2023 में अब तक 16 में 851 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतक भी लगाया है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 129 रन है, और यह पारी क्वालीफायर टू में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था। 60 की औसत से रन बना रहे शुभ्मन गिल पर्पल कैप की रेस मैं डु प्लेसिस को पछाड़कर टॉप में आ गए हैं। 

शुभ्मन गिल ने इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेला। आपको बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करने के बाद क्वालीफायर में जगह नहीं मिली थी। इस मैच के पहले इनिंग में विराट कोहली ने शतक लगाया था, और आरसीबी की टीम गुजरात को 198 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.1 ओवर में शुभ्मन गिल के 104 नॉट आउट के बदोलत लक्ष्य हासिल कर लिया था। 

शुभ्मन गिल के अलावा फफ द प्लेसिस, विराट कोहली, ड्वेन कान्वे जैसे कई खिलाड़ियों ने इस सीजन में लगातार अच्छा फॉर्म दिखाया। देखते हैं आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट।

आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

1Shubman Gill161685160.79
2Faf du Plessis141473056.15
3Virat Kohli141463953.25
4Devon Conway151462552.08
5Yashasvi Jaiswal141462548.08
6Suryakumar Yadav161660543.21
7Ruturaj Gaikwad151456443.38
8David Warner141451636.86
9Rinku Singh141447459.25
10Ishan Kishan161545430.27

शुभ्मन गिल के अलावा फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, डिवॉन कोनवे, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड, डेविड वॉर्नर, रिंकू सिंह और ईशान किशन का नाम आता है। 

इस लिस्ट ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी ओपनर के बीच सिर्फ दो खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज है। जहां पर सूर्यकुमार यादव ने 43 की औसत से 605 रन बनाए हैं और रिंकू सिंह ने 59 की औसत से 474 रन बनाए।

Leave a Comment