Trent Bridge Nottingham Pitch Report In Hindi | ट्रेंट ब्रिज नाटिंघम पिच रिपोर्ट

Trent Bridge Nottingham Pitch Report In Hindi – आयरलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर आयी हुई है, आयरलैंड और इंग्लैंड के बिच 3 मैच का वनडे सीरीज खेला जाना है। इस सीरीज का दूसरा मैच 23 सितम्बर 2023 को ट्रेंट ब्रिज नाटिंघम में खेला जायेगा। इस पोस्ट में आपको ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम (Trent Bridge Nottingham Pitch Report) का पिच रिपोर्ट मिलेगा

यह स्टेडियम इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर में स्थित है, 1841 में स्थापित 17500 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम इंग्लैंड का काफी पुराना और लोकप्रिय स्टेडियम है।

यह भी पढ़े – आईसीसी ने जारी किया वर्ल्ड कप का शेड्यूल, देखे कब और कहाँ होगा भारत का मैच

Trent Bridge Nottingham Pitch Report In Hindi 

  • इस स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है, यहां पर अधिकांश समय बल्लेबाज ही हावी रहता है।
  • इस स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है, वनडे मैच में आपको यहाँ पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
  • शुरवात के कुछ ओवर में इस स्टेडियम की गति यहां पर तेज गेंदबाज को स्विंग में मदद करता है, विकेट में नमी होने के कारण भी अच्छा स्विंग मिलता है।
  • इस स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज को ज्यादा मदद नहीं मिलता है। 
  • अगर इस स्टेडियम की एवरेज स्कोर की बात करें तो वनडे में यहां पर 249 का एवरेज स्कोर है। और वनडे में यहाँ का हाईएस्ट स्कोर 481/6 है, जो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाप बनाया था।
  • पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए टीम यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

Trent Bridge Nottingham Batting Pitch Or Bowling Pitch

Trent Bridge Nottingham Pitch Report – अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा ट्रेंट ब्रिज का पिच बल्लेबाजी पिच है या गेंदबाजी पिच तो इसका जवाब है यहां पर ज्यादा मदद बल्लेबाज को मिलता है और गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज को यहां पर काफी अच्छा स्विंग मिलता है। कुल मिलाकर यह एक बल्लेबाजी पिच जहां पर तेज गेंदबाज को भी मदद मिलता है।

यह भी पढ़े – 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कब होगा, टीम लिस्ट, इंडिया स्क्वाड

Trent Bridge Nottingham ODI Records

Total matches52
Won batting 1st21
Won batting 2nd28
Average 1st Inns scores249
Average 2nd Inns scores218
Highest total481/6 (50 Ov) by ENG vs AUS
Lowest total 83/10 (23 Ov) by RSA vs ENG

Trent Bridge Nottingham T20 Records

Total matches14
Won batting 1st9
Won bowling 2nd5
Average 1st Inns scores163
Average 2nd Inns scores143
Highest total232/6 (20 Ov) by PAK vs ENG
Lowest total110/10 (17 Ov) by NZ vs SL

Trent Bridge Nottingham Domestic T20 Records

Total matches64
Won batting 1st38
Won bowling 2nd25
Average 1st Inns scores172
Highest totalWarwickshire 261/2
Lowest totalYorkshire 60/3

हमें उम्मीद है कि आपको ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम की पिच रिपोर्ट (Trent Bridge Nottingham Pitch Report In Hindi) पसंद आया होगा और आपको पूरा जानकारी भी मिला होगा। अगर आप क्रिकेट से जुड़े अन्य न्यूज़ और अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम और वाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment